रुड़की में HRTC की मनाली-हरिद्वार बस व ट्रैक्टर में भिड़ंत, 8 लोग घायल
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 10:05 PM (IST)

सुंदरनगर (जबना): एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की मनाली-हरिद्वार बस वीरवार को रुड़की के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार 8 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस की सीधी टक्कर ईंटों से भरे ट्रैक्टर से हो गई। हादसे के दौरान बस चालक सिद्धू राम बस में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे पुलिस ने यात्रियों की सहायता से खिड़की तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। परिचालक विनोद कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा जो सवारियां ठीक थीं उन्हें हरिद्वार जाने वाली दूसरी बस में भेज दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन व परवाणू को निगम की ओर से इस मामले की जांच करने व उपचाराधीन यात्रियों की देखभाल का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन संजय बिष्ट घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उपमंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी सुंदरनगर राजकुमार पाठक ने बताया कि मनाली-हरिद्वार बस के रुड़की के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत करवाकर हादसे की पूरी तहकीकात का दायित्व क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन संजीव बिष्ट तथा क्षेत्रीय प्रबंधक परवाणु को सौंपा गया है। हादसे की अभी जांच चली हुई है, रिपोर्ट आने पर ही हादसे के कारणों का पता चलेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here