Solan: कंडाघाट में HRTC बस और कार की टक्कर, चालक IGMC रैफर

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 02:32 PM (IST)

सोलन: शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट के निकट शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए।

इस दुर्घटना में कार चालक को गंभीर चोटें आईं, जिसे पहले कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना दी पुलिस को दी, जिस पर कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News