शिमला-धर्मशाला NH पर बाइक-स्कूटी में जबरदस्त टक्कर, महिला की माैत

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 11:02 PM (IST)

बिलासपुर/भराड़ी (मुकेश/राकेश): शिमला-धर्मशाला नैशनल हाईवे-103 पर निहारी के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार महिला व स्कूटी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों काे नागरिक अस्पताल घुमारवीं लाया गया। यहां से महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया, जहां महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक चंदेल निवासी बरसड़ गेहड़वीं अपनी पत्नी मधुबाला के साथ बाइक नंबर (एचपी 89-4221) पर जा रहा था कि निहारी के पास बाइक और स्कूटी (एचपी 23सी-0956) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर टक्कर हो गई।

स्कूटी को नेपाल निवासी मुकेश थापा चला रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि मधुबाला के सिर में गहरी चोट लगी थी। वहीं स्कूटी सवार को भी काफी चोटें आईं हैं जोकि नागरिक अस्पताल घुमारवीं में भर्ती है। घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News