CM वीरभद्र बोले-मेरे लिए पूरा हिमाचल एक

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 12:23 AM (IST)

राजगढ़: हम सब हिमाचली हैं और मेरे लिए पूरा हिमाचल एक है। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार देर रात साढ़े 10 बजे पझोता क्षेत्र के जदोल टपरोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग देवी-देवताओं में आस्था रखने वाले लोग हैं और देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। एक समय था जब एक क्षेत्र के लोगों का दूसरे क्षेत्र के लोगों से मिलना-जुलना कभी-कभार ही हुआ करता था क्योंकि उस समय सड़कें न होने के कारण आवागमन के साधन नहीं थे लेकिन आज हिमाचल की तस्वीर बदल गई है। यहां हर क्षेत्र को मोटर योग्य सड़कों से जोड़ दिया गया है। उनका कहना था कि पझोता स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है और यहां से जो आंदोलन आजादी के समय आरंभ हुआ था, उसके बारे में सबको मालूम हो तथा यहां इस क्षेत्र का अपना एक अलग इतिहास है। 

विकास की कोई सीमा नहीं होती
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं होती, यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है लेकिन फिर भी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का एक समान एवं सर्वांगीण विकास किया है। आज हर गांव में बिजली, पेयजल एवं सिंचाई सुविधा तथा परिवहन सुविधा आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग काफी मेहनती हैं और नकदी एवं बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन के साथ-साथ फलों एवं फू लों के उत्पादन में भी यहां के किसानों ने प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि विकास के दम पर अगली सरकार भी पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की ही बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News