Himachal: CM सुक्खू ने बताया-कांग्रेस काे कब मिलेगा अध्यक्ष, कहा-सोशल मीडिया की अफवाहों पर न दें ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:08 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति अक्तूबर के अंत या नवम्बर माह के पहले सप्ताह में हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष किसे बनाया जाना है, इसको लेकर हाईकमान को अंतिम निर्णय लेना है। उन्होंने सोशल मीडिया में फैलाई जाने वाली अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा, क्योंकि इसमें कई प्रकार की बातें चलती रहती हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 1500 करोड़ रुपए के पैकेज का इंतजार है। केंद्र सरकार इस पैकेज को किस रूप में देती है, उसके आधार पर आपदा प्रभावितों की मदद की जाएगी। यदि केंद्र सरकार से पैकेज मिलने में देरी होती तो राज्य सरकार अपने वित्तीय संसाधनों से सभी जिलों में प्रभावितों को पैकेज देगी तथा इसका कार्यक्रम मंडी जिला में भी होगा। इसके तहत सरकार आपदा में घर खोने वाले को 7 लाख रुपए और वर्तन व सामान नष्ट होने की स्थिति में 70 हजार रुपए देगी।

पैंशनर्ज की मांग जायज, पूर्व भाजपा सरकार ने रोके वित्तीय लाभ
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पैंशनर्ज की मांगें जायज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्थिति पूर्व भाजपा सरकार के कारण पैदा हुई है, जिस कारण उनके वित्तीय लाभ रुके हैं। जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली पूर्व भाजपा सरकार को केंद्र से 50 हजार करोड़ रुपए मिले। पूर्व सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए की आरडीजी मिली, जबकि वर्तमान सरकार को सिर्फ 3 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। इसके बावजूद सरकार ने 75 वर्ष से ऊपर के पैंशनर्ज के बकाया एरियर का भुगतान कर दिया है तथा 70 वर्ष से ऊपर किया जा रहा है। पैंशनर्ज के 80 से 90 करोड़ रुपए बकाया भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा, जिसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पैंशनर्ज व वरिष्ठ नागरिकों का उचित मान-सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि आत्मा राम शर्मा के नेतृत्व वाले पैंशनर्ज उनसे मिलने आए थे, जिसके बाद 3 फीसदी डीए जारी कर दिया गया है। सरकार को पहले इसका भुगतान जून माह में करना था, लेकिन आर्थिक हालात खराब नहीं होने के कारण दीवाली पर जारी किया गया। इसके एरियर का भुगतान 1 अप्रैल, 2025 से 15 अक्तूबर तक दिवाली से पहले कर दिया जाएगा।

एचआरटीसी पैंशनर्ज को दिवाली से एक दिन पहले मिली पैंशन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने एचआरटीसी को 10 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की है। ऐसे में निगम प्रबंधन ने सितम्बर माह की पैंशन दिवाली से एक दिन पहले पैंशनर्ज को जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को हर माह 57 करोड़ रुपए ग्रांट दी जाती है, जिसका कोई हिसाब नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि सरकार वेतन और पैंशन के लिए ग्रांट देती रहेगी, लेकिन एचआरटीसी को अपने खर्चों का वहन खुद करना होगा। उन्होंने एचआरटीसी पैंशनर्ज की मांगों को भी जायज ठहराया तथा कहा कि चालक-परिचालकों को समय पर वित्तीय अदायगियां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में हैवी स्टाफ भर दिया गया है। राज्य सरकार एचआरटीसी की मजबूती के लिए काम कर रही है, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। उन्होंने कहा कि यह कष्ट थोड़े समय का है तथा निकट भविष्य में इस समस्या का हल हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News