जनभावनाओं का सौदा करने वालों को सबक सिखाने का आ गया वक्त, धर्मशाला में बोले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 05:23 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू धर्मशाला में हिमाचल-पंजाब गोरखा एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक और भाजपा के उम्मीदवार ने 15 माह तक अपना मोबाइल और अपने महल के दरवाजे धर्मशाला की जनता के लिए बंद रखे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के महल के बाहर इतना बड़ा गेट है कि आम आदमी अंदर जाने से भी डरता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार और पार्टी का नहीं हुआ, वह धर्मशाला की जनता का क्या होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के मन में आम आदमी के लिए कोई पीड़ा नहीं है, वह सिर्फ धन के लोभी हैं। ऐसे व्यक्ति राजनीति के लिए भी खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार भू-माफिया हैं और धन के लालच में उन्होंने धर्मशाला की जनता का वोट भी बेच दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार प्रॉपर्टी डीलर बनकर काम कर रहे थे और जनसेवा से उनका कोई नाता नहीं था।

सुक्खू ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर उन्होंने एक चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा और डील की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए हरियाणा पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जन भावनाओं का सौदा करता है, उसे सबक सिखाने का वक्त आ गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से उनके आवास जाकर आशीर्वाद लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News