सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़कों को बहाल करने के लिए 110 करोड़ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 11:01 PM (IST)

शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने मंगलवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुक्सान का विस्तृत जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन को आपदा से प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को किसानों के उत्पादों को समयबद्ध बाजार तक पहुंचाने के लिए सड़कों की बहाली के कार्यों में तेजी लाने के दृष्टिगत तुरंत अल्पकालिक निविदा जारी करने को कहा। सीएम ने कहा कि दाग वाले सेब के दाम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे सेब उत्पादक लाभान्वित होंगे। छैला-यशवंत नगर सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 70 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश के सेब उत्पादन क्षेत्रों में संपर्क सड़कों को बहाल करने के लिए 110 करोड़ रुपए जारी किए हैं और पर्याप्त मशीनरी भी तैनात की गई है।

आपदा से प्रभावित चौपाल के कुड़ी गांव को स्थानांतरित करने के दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा के कारण संपर्क सड़कों का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उन्हें बहाल करने में काफी समय लगेगा। इसलिए उन्होंने स्थानीय लोगों से सेब सीजन के लिए अस्थायी सड़कें बनाने में राज्य सरकार का सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने भारी बारिश के कारण प्रभावित चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुड़ी गांव को स्थानांतरित करने और लोगों के पुनर्वास के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरकार उनके घरों के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक बलवीर वर्मा, सीएम के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, उपायुक्त आदित्य नेगी और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

300 घर क्षतिग्रस्त, 1-1 लाख की राशि देने के निर्देश
सी.एम. ने कहा कि चौपाल क्षेत्र के 300 घर आंशिक या पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने प्रशासन को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1-1 लाख की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपायुक्त को बलसन क्षेत्र की 15 पंचायतों के संपर्क मार्गों की बहाली के लिए 3-3 लाख रुपए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों के साथ की बैठक, बहाली के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश 
सीएम ने चौपाल में अधिकारियों के साथ बैठक भी की और बहाली के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चौपाल मंडल में सड़क संपर्क बहाल करने के लिए 2 करोड़ और ठियोग के सैंज उपमंडल के लिए 50 लाख रुपए जारी करने के निर्देश दिए जबकि 1.50 करोड़ रुपए पहले ही आबंटित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने चौपाल में कालेश्वरी माता मंदिर दियुंदर में पूजा-अर्चना भी की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News