बीबीएमबी के साथ-साथ चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी : सुखविंदर सिंह
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 11:00 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि बीबीएमबी के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि वह इस विषय को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री सहित अन्य राज्यों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचली हितों की पैरवी करना उनका जिम्मा है ताकि आने वाली पीढिय़ों को इसका फायदा मिले। सुखविंदर सिंह यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल को बीबीएमबी से पानी देने के लिए एनओसी की शर्त हटाने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मसले पर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले पंजाब का हिस्सा था और भारत सरकार ने बीबीएमबी को बनाया था। इसके बाद जब पंजाब से हिमाचल अलग हुआ तो चंडीगढ़ व बीबीएमबी में हिस्सेदारी तय की गई। इस तरह इनमें भी हिमाचल की हिस्सेदारी है।
सीएम ने कहा कि हिमाचल को अभी बीबीएमबी में एक भी फीसदी की रॉयल्टी नहीं मिल रही है जबकि अन्य प्रोजैक्टों में राज्य को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के मामले को वह पंजाब और हरियाणा के अलावा केंद्र सरकार से फिर से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के पास पानी के सिवा और कुछ भी नहीं है। कच्चे माल की अनुपलब्धता के कारण बड़े उद्योग हिमाचल नहीं आ सकते, जिस कारण वाटर सैस लगाने का निर्णय लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here