व्यवस्था परिवर्तन के दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही पूरी कैबिनेट : सुखविंदर सिंह
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 10:36 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि उनकी पूरी कैबिनेट व्यवस्था परिवर्तन के दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही है। इसके तहत सरकार ने जो लक्ष्य तय किए हैं उसको आधार मानकर काम किया जा रहा है। विधानसभा में उनकी तरफ से पेश किए गए बजट ने इसको लेकर दिशा तय की है। सीएम यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार ग्रीन हाइड्रोजन की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। सरकार प्रदेश को आॢथक बदहाली से बाहर निकालने के हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके परिणाम आगामी समय में देखने को मिलेंगे।
इलैक्ट्रिक वाहन उतारने से पहले उपलब्ध होगी सभी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इलैक्ट्रिक वाहनों को सड़क पर उतारने से पहले सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। यानी सरकार आगामी समय में जब 1500 इलैक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारेगी तो उससे पहले चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। इसके अलावा सरकार जिन मेधावी छात्राओं को इलैक्ट्रिक स्कूटी देगी, उसकी घर पर ही चार्जिंग व्यवस्था होगी। सरकार ने इसके लिए पहले एक ग्रीन कोरिडोर बनाने का लक्ष्य रखा था तथा अब इसकी संख्या को 6 कर दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here