प्री-बजट बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे जयराम, स्वीकृत प्रोजैक्टों के लिए बजट उपलब्ध करवाने की उठाएंगे मांग

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 11:29 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): एमसीडी (नगर निगम दिल्ली) और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वह शुक्रवार (25 नवम्बर) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्य के वित्त मंत्रियों की प्री-बजट समन्वय बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री जिनके पास वित्त विभाग भी है, वह आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग की अनुमति से इस बैठक में शामिल होंगे। 

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री बैठक में हिमाचल प्रदेश के हितों की पैरवी करेंगे, जिसमें स्वीकृत प्रोजैक्टों के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग करेंगे। इसी तरह प्रदेश में रेल, फोरलेन, एनएच व रोप-वे निर्माण सहित अन्य प्रोजैक्टों में प्रदेश के लिए उदार वित्तीय मदद उपलब्ध करवाने का आग्रह करेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश के लिए सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत राष्ट्रीय उच्च मार्गों के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह करेंगे। इसके अलावा 35 किलोमीटर पिंजौर-बद्दी-नालागढ़, 223 किलोमीटर शिमला-मटौर और 197 किलोमीटर लंबे पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग को फोरलेन निर्माण से जुड़ा मामला उठाएंगे। राज्य में सीमित हवाई और रेल संपर्क सेवाओं को देखते हुए रोप-वे निर्माण को तरजीह देने की मांग करेंगे। भानुपल्ली-मनाली-लेह और चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के निर्माण सहित अन्य रेल लाइनों का कार्य आगे बढ़ाने की मांग करेंगे। 

प्रदेश के बागवानों को पैकेजिंग व ग्रेडिंग सहित अन्य समस्याओं को भी बैठक में उठाया जा सकता है। इसमें कार्टन व ट्रे पर जीएसटी माफ करने एवं कृषि क्षेत्र में उदार वित्तीय मदद का भी आग्रह किया जाएगा। इसके अलावा उद्योग जगत को रियायत प्रदान करने की मांग भी की जा सकती है ताकि प्रदेश में औद्योगिक विस्तार से रोजगार के अतिरिक्त अवसर सृजित हो सकें। इसी तरह एयर कनैक्टीविटी व हैलीपोर्ट निर्माण पर विशेष ध्यान देने का आग्रह कर सकते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News