जब NHM कर्मचारियों के हाथों में पकड़े बैनर को देख मुख्यमंत्री को आया गुस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 08:04 PM (IST)

शिमला (प्रीति): एनएचएम अनुबंध कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ओकओवर पहुंचे। वहां कर्मचारियों के हाथों में बैनर को देखकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भड़क गए। बैनर में ‘अब तो आंखें खोलो सरकार’ लिखा होने पर मुख्यमंत्री ने कर्मचारी नेता से पूछा कि ये क्या है? फिर बात सुने बगैर ही गुस्से में गाड़ी में बैठकर विधानसभा सत्र के लिए रवाना हो गए। ओकओवर के बाहर नैशनल हैल्थ मिशन के सैंकड़ों कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्थायी पॉलिसी की मांग को लेकर मिलने के इंतजार में खड़े थे लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को नहीं सुना। इसके बाद कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिलने विधानसभा पहुंचे। स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) अनुबंध कर्मचारी संघ के महासचिव गुलशन कुमार ने कहा है कि सरकार को बीते जून माह में कमेटी द्वारा स्थायी पॉलिसी का ड्राफ्ट भेजा गया था लेकिन अभी तक मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। 2 माह से मामले पर कोई कार्यवाही न होने के कारण बुधवार को सैंकड़ों कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।

कर्मचारियों की अनदेखी कर रही सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। राज्य का हर वर्ग का कर्मचारी सरकार से निराश है। 23 वर्ष के बाद भी एनएचएम कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News