Kangra: सदवां खड्ड में खैर के 60 मोछे बरामद, पिकअप ट्राला पकड़ा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 04:39 PM (IST)
रक्कड़ (आनंद): मंगलवार को वन विभाग द्वारा सदवां खड्ड में गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध खैर की लकड़ी के मोटे मोछे बरामद किए हैं। वन विभाग के बीओ सुशील कुमार, वन रक्षक संदीप चौहान, पायुष कौशल अवैध लकड़ी की तस्करी के बढ़ते अपराधों की रोकथाम को लेकर लगातार गश्त पर जुटे हैं।
इसी दौरान नादौन की तरफ से आ रहा पिकअप ट्राला जोकि देहरा की तरफ सदवां खड्ड से होकर गुजर रहा था विभाग को शक होने पर उक्त ट्राले को रोक कर चैकिंग की गई जिसमें अवैध खैर का जखीरा बरामद किया गया। विभाग के अनुसार उक्त पिकअप ट्राले में लगभग 60 से ऊपर खैर के मोछे थे जिनकी जांच जारी है। वन विभाग ने इस बाबत यह सूचना रक्कड़ थाना में दी है जिस पर अब मामला दर्ज किया जा रहा है।
किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे खैर तस्कर : सन्नी
मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने कहा की खैर तस्करी को रोकने के लिए विभाग हर एक कड़े कदम उठा रहा है। इसी क्रम में लगातार गश्त की जा रही है। वन विभाग की भ्रांता बीट के अंतर्गत यह कार्रवाई वन विभाग द्वारा की गई है जिसमें खैर की लकड़ी पिकअप ट्राले से बरामद की गई है।

