कुल्लू दौरे पर पहुंचे CM जयराम, बोले-हिमाचल को जल्द घोषित करेंगे Drug Free State

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 02:39 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): हिमाचल प्रदेश में आए दिन सामने आ रहे नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार गम्भीरता से काम कर रही है और जल्द ही सभी के सहयोग से हिमाचल प्रदेश को ड्रग फ्री स्टेट घोषित किया जाएगा। कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रही हैरोइन आज अभिभावकों की चिंता का कारण बन रही है और प्रदेश का युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। उससे निपटने के लिए सरकार पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है और सरकार को सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में आज भी नशा माफिया भांग व अफीम की खेती करते हैं। वहीं कुछ जगहों पर ग्रामीण इसे अपनी आय का स्रोत मान रहे हैं लेकिन सरकार ऐसे लोगों को नशे की खेती छोडऩे के लिए प्रेरित करेगी और उन्हें आय के अन्य विकल्प भी मुहैया करवाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News