पड्डल मैदान में पहुंचकर CM ने रैली की तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 05:17 PM (IST)

मंडी (नीरज): शुक्रवार शाम को सीएम वीरभद्र सिंह ने मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम वीरभद्र के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और सह प्रभारी रंजीता रंजन समेत कई  पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम  ने बताया कि रैली की तैयारियां अंतिम दौर में हैं और आज रात को सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा यह रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और रैली सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों की जानकारी देगी, इसलिए इसका नाम विकास से विजय रखा गया है।

कांग्रेस पार्टी अपने चुनावों का शंखनाद भी करेगी
सीएम वीरभद्र सिंह ने बताया कि रैली के साथ ही कांग्रेस पार्टी अपने चुनावों का शंखनाद भी करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा सर्किट हाउस पहुंचकर 4.16 करोड़ की लागत से बनने वाली चिरढ़ीधार-बौठल-चांबी बहाव सिंचाई योजना शिलान्यास, 1.55 करोड़ की लागत से बनने वाले सर्किट हाउस मंडी के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास, 56 लाख की लागत से बनने वाले मुराह स्कूल के भवन का शिलान्यास और 2 करोड़ की लागत से बने बगस्याड पुल का उदघाटन कर इसे जनता को समर्पित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News