निरमंड के चनाईगाड गांव में बादल फटने से भारी तबाही, 22 परिवार हुए बेघर

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 08:48 PM (IST)

आनी (शिव): निरमंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागा सराहन के चनाईगाड गांव में गुरुवार को अचानक बादल फटने से गांव में भारी तबाही मची है। लोग अपनी व अपने परिवार तथा मवेशियों की जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। इस घटना में गांव के 14 मकानों में रह रहे 22 परिवारों के करीब 75 लोग प्रभावित हुए हैं। इस घटना की सूचना स्थानीय पंचायत के प्रधान प्रेम ठाकुर ने पुलिस प्रशासन को दी, जिस पर प्रशासन की टीम एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह की अगुवाई में सड़क मार्ग बंद होने के कारण पैदल प्रभावित गांव पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर प्राकृतिक आपदा का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की। 

बेघर हुए परिवारों को दोहरानाला सराय में दी शरण
एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि आपदा से बेघर हुए परिवारों को दोहरानाला सराय में शरण दिलाई गई है जबकि कुछेक परिवारों ने अपने रिश्तेदारों के यहां आश्रय लिया है। प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित परिवारों को राशन-पानी व तिरपाल आदि वितरित किए गए हैं। एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि चनाईगाड में घरों के पीछे पहाड़ी से बाढ़ और मलबे के गिरने का क्रम जारी है। बाढ़ के मलबे से सड़क मार्ग सहित उपजाऊ खेतों, सार्वजनिक रास्तों व पेड़-पौधों को भारी नुक्सान पहुंचा है। उधर, पंचायत प्रधान प्रेम ठाकुर ने कहा कि तुरंत स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है, वहीं सभी घरों को खाली करवाया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News