Shimla: RKMV में छात्राओं की गेट के बाहर झड़प, कॉलेज प्रशासन ने करवाया शांत

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 05:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला के कॉलेजों में छात्र संगठनों की झड़प अब आए दिन देखने को मिल रही है। बीते दिनों संजौली कॉलेज में शिक्षक व छात्रों के बीच झड़प हुई थी। अब आरकेएमवी कॉलेज में एनएसयूआई व एसएफआई की छात्राओं के बीच झड़प देखने को मिली। इस झड़प में दो छात्राएं कॉलेज गेट के बाहर आपस में उलझ गईं। छात्राओं की झड़प के बीच कॉलेज की छात्राओं व कॉलेज प्रशासन ने शांत कर दिया। गौर रहे कि एसएफआई शिमला आरकेएमवी यूनिट द्वारा महाविद्यालय में भारत के पहले छात्र आंदोलन के गठन के उपलक्ष्य पर सैमीनार का आयोजन करवाया गया।

इस सैमीनार के तुरंत बाद एसएफआई के कार्यकर्त्ता जब कैंपस में लौटे तब अचानक दो कार्यकर्त्ता आपस में उलझ गई। एसएफआई शिमला आरकेएमवी सचिव प्रेरणा सेन ने बताया कि एसएफआई आरकेएमबी लगातार महाविद्यालय में पीटीए फीस के खिलाफ व मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन कर रही है और कॉलेज के अन्य छात्र एसएफआई के साथ मिलकर लगातार एसएफआई को समर्थन दे रहे हैं जिसे देखकर एनएसयूआई बौखलाहट में आकर एसएफआई के शैक्षणिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को भटकाने का काम कर रही है। कैंपस सचिव प्रेरणा ने कहा कि हम इन हमलों के बावजूद भी अपने पीटीए की लूट के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News