सिंगल विंडो की बैठक में ग्लोबल इन्वैस्टर मीट में आए निवेश को जमीन पर उतारने के लिए मंथन

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 11:07 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के माध्यम से हुए समझौतों के आधार पर निवेश को जमीन पर उतारने के लिए सरकारी स्तर पर फिर से मंथन शुरू हो गया है। इसके लिए डेढ़ से 2 माह के भीतर 10,000 करोड़ रुपए की दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी सरकार करने जा रही है, साथ ही निवेश के अन्य प्रस्तावों को चरणबद्ध तरीके से सिरे चढ़ाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।

दर्जनभर प्रस्तावों पर लगी स्वीकृति की मोहर

सूत्रों के अनुसार इन सभी विषयों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सिंगल विंडो की बैठक हुई, जिसमें दर्जनभर प्रस्तावों को स्वीकृति दिए जाने पर मोहर लगी है। हालांकि सरकारी स्तर पर अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। इसमें कुछ नई औद्योगिक इकाइयों तथा कुछ पहले से चल रहीं इकाइयों को विस्तार देने का भी प्रस्ताव है। बैठक में दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग पर भी चर्चा होने की सूचना है। अब तक दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग के लिए पर्यटन विभाग के 47 प्रोजैक्टों को फाइनल कर दिया गया है, जिनकी लागत 1341.53 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अब तक 4,775.69 करोड़ रुपए के 123 प्रोजैक्टों को धरातल पर उतार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के दौरान करीब 96,721 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 703 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे।

पिछली बैठक में 509.86 करोड़ के निवेश को मिली थी मंजूरी

इससे पहले पिछली सिंगल विंडो बैठक में 13 औद्योगिक इकाइयों में 509.86 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी मिली थी, जिससे 2,161 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इनमें दवा, टैबलेट, सोलर सिस्टम, नूडल्ज, टॉयलेट सोप, एलईडी बल्ब, क्रीम व जीआई पाइप के अलावा अन्य उत्पाद करने वाली इकाइयों को मंजूरी प्रदान की गई थी, साथ ही 7 औद्योगिक इकाइयों के विस्तार को भी मंजूरी प्रदान की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News