अधिकारी अब सरकारी चौपर में यात्रा नहीं कर सकेंगे, बाहर जाने को करना होगा अपनी गाड़ी में सफर

Sunday, Dec 08, 2019 - 11:23 AM (IST)

शिमला(ब्यूरो): सरकार के अधिकारी अब विशेष रूप से सरकारी चौपर में यात्रा नहीं कर सकेंगे। अब उन्हें शिमला से बाहर जाने के लिए अपनी गाड़ी में ही सफर करना होगा। अभी तक धर्मशाला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में जाने के लिए अधिकारी विशेष रूप से चौपर की यात्रा करते रहे हैं। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मौखिक आदेश जारी किए हैं कि अब किसी भी अधिकारी को विशेष रूप से चौपर में यात्रा करने की सुविधा नहीं मिलेगी। अधिकारियों को दौरे पर जाना है तो वे अपनी गाड़ी से जाएं। इतना अवश्य है कि जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के दौरे पर जाते हैं तो उनके साथ चौपर में अधिकारी जा सकते हैं लेकिन अब अधिकारियों को विशेष रूप से चौपर नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात आई कि कई अधिकारी इन्वैस्टर मीट के दौरान और अब आगे धर्मशाला में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विशेष रूप से चौपर में जाने की बात कर रहे हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने मौखिक आदेश जारी किए हैं कि अब अधिकारियों को विशेष रूप से चौपर में यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी।

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरों के लिए गए चौपर में अफसरों के विशेष रूप से उपयोग करने पर सवाल उठ रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब शिमला से धर्मशाला गाडिय़ां खाली जा रही थीं तो अधिकारी अपनी गाडिय़ों में क्यों नहीं गए। इन्वैस्टर मीट के लिए चौपर में अधिकारियों के जाने पर विवाद भी सामने आया था क्योंकि कई अधिकारी तो चौपर से गए और कई अधिकारियों को चौपर में जगह न होने के कारण अपनी गाड़ी से जाना पड़ा था। अब धर्मशाला में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी कुछ अधिकारी चाहते हैं कि उन्हें धर्मशाला जाने के लिए विशेष रूप से चौपर मिले। अधिकारियों की इस चाहत के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौखिक आदेश दिए हैं कि अब अधिकारियों को विशेष रूप से चौपर नहीं मिलेगा। जब उनकी गाडिय़ां शिमला से धर्मशाला जा रही हैं तो वे अपनी गाड़ियों से जाएं।

 

kirti

Related News

Shimla: दोस्त को छोड़ने जाते समय गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

हिमाचल में साहसिक गतिविधियों का शुभारंभ: अब गोवा की तरह बिलासपुर में भी कर सकेंगे क्रूज की सवारी

अब चम्बा कालेज में होगी MBA, MCA. व M.COM, प्रदेश सरकार ने दी स्वीकृति

Shimla: सरकार के खिलाफ फूटा जलरक्षकों का गुस्सा, विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

धर्मशाला में होने वाला कांगड़ा वैली कार्निवल अब 28 सितंबर से होगा शुरू

धर्मशाला में होने वाला कांगड़ा वैली कार्निवल अब 28 सितंबर से होगा शुरू

टौणीदेवी अस्पताल के बाहर शाम ढलते ही बन जाता है नशेड़ियों का अड्डा, सुबह मिलती है शराब की खाली बोतलें

Solan: बाहरा यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले में 2 और छात्र गिरफ्तार, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur: डंगार चौक पर गाड़ियों की टक्कर

Shimla: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने दिया एक और मौका, विद्यार्थी अब कॉलेजों में इस तारीख तक ले सकेंगे प्रवेश