टौणीदेवी अस्पताल के बाहर शाम ढलते ही बन जाता है नशेड़ियों का अड्डा, सुबह मिलती है शराब की खाली बोतलें
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 10:56 AM (IST)
हमीरपुर, (राजीव) : डा. लश्करी राम राठौर सिविल अस्पताल टौणी देवी के मुख्य गेट के बाहर सड़क पर शराब की खाली बोतलों और गुटखा-खैनी के खाली पाऊचों से मरीजों व स्थानीय दुकानों का स्वागत होता है। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो शाम ढलते ही अस्पताल चौक पर नशेड़ियों का डेरा जम जाता है और सुबह जब वे दुकानें खोलते हैं तो उनकी दवाइयों की दुकानों के आगे शराब की खाली बोतलें और गुटखा-खैनी के पाऊच पड़े होते हैं।
रात को मरीजों व तीमारदारों को खासकर महिलाओं को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अस्पताल चौक से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर है, लेकिन रात को पुलिस की गश्त न होने से नशेड़ियों के हौसले बुलंद हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात को अस्पताल चौक पर गश्त बढ़ाई जाए और नशेड़ियों पर शिकंजा कसा जाए। उधर, एस.पी. हमीरपुर भगत सिंह का कहना है कि मामला ध्यान में आया है तथा स्थानीय पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं कि रात्रि गश्त करने के साथ ही नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।