Shimla: दोस्त को छोड़ने जाते समय गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 09:37 AM (IST)

हिमाचल डेस्क, (स.ह.): पुलिस थाना रोहड़ के अंतर्गत छपोटी कैचों के पास एक वैन्यू गाड़ी नंबर एच.पी. 10सी 2427 के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं। यह हादसा बुधवार प्रात 5:00 बजे हुआ बताया जाता है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायल हुए युवक राहुल (18) पुत्र संजीव कुमार निवासी भलून डाकघर सुंगरी तहसील रोहडू ने बताया कि बुधवार प्रातः 5 बजे जब वह अपने दोस्त कुणाल (18) पुत्र रवि पांजटा .ओ. अवाल तहसील रोहड़ू, को बी.पी. एक वैन्यू गाड़ी नंबर एच.पी. 10सी 2427 में मचोती से अपने दोस्त पीयूष (17) पुत्र अछर सिंह गांव बारला डाकघर पहुंच तहसील रोहड़ को छोड़ने बारला गांव जा रहे थे तो चालक अमन पुत्र प्रेम राज गांव करालश डाकघर कांसाकोटी तहसील रोहड़ उपोटी कैंची के पास गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा तथा तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण गाड़ी सड़क से नीचे करीब 300 मीटर जा गिरी।

इस हादसे में चालक अमन ऊपर ही गाड़ी से बाहर छूट गया जबकि राहुल तथा पीयूष कुछ दूरी पर गाड़ी से बाहर छिटक गए लेकिन उनका एक साथी कुणाल गाड़ी के अंदर ही करीब 300 मोटर नीचे चला गया जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में राहुल व पीयूष को चोटें आई हैं। डी.एस.पी. रोहड़ रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News