क्वारसी नाले पर रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ चोली वैली ब्रिज, बुधवार को होगा उद्घाटन
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 10:46 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): खड़ामुख-होली मार्ग पर क्वारसी नाले पर चोली वैली ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है लेकिन अब तक वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। बुधवार को उद्घाटन होने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी। इस पुल का उद्घाटन लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि पुल को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। 3 दिनों तक लगातार हर शाम बारिश होने के कारण पुल को अंतिम रूप देने में समय लगा है लेकिन बुधवार सुबह पुल आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
उधर, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद ठाकुर ने रिकॉर्ड समय में 2 पुलों को जोड़ने वाले सहायक अभियंता मैकेनिकल विंग किन्नौर भीमसेन नेगी की पूरी टीम को शाॅल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। भीमसेन नेगी जो पिछले डेढ़ महीने से भरमौर में ही रुके हैं। उनके साथ किन्नौर से 7 अन्य कर्मचारी भी आए हैं। उन्होंने पहले लूणा में गिरे पुल को रिकाॅर्ड 7 दिन में जोड़ा। उसके बाद कोलकाता से चोली पुल का सामान पहुंचने पर उसे भी 11 दिनों में जोड़ कर 3 फरवरी से कटे होली क्षेत्र को शेष देश से जोड़ दिया। भीम सेन नेगी ने बताया कि उसने अभी तक 89 वैली ब्रिज जोड़े हैं। लूणा पुल 88वां पुल था जबकि चोली 89वां पुल है।
उन्होंने कहा कि कोलकाता से नया पुल आने में एक सप्ताह का समय लग गया। इस कारण कुछ विलंब हुआ नहीं तो इससे पहले ही पुल जुड़ चुका होता। उन्होंने भरमौर प्रशासन, लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर, जेएसडब्ल्यू कंपनी तथा स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे और उनकी टीम अपने परिवारों से दूर पिछले डेढ़ महीने से भरमौर में ही है। इस अवसर पर कुलेठ के पूर्व प्रधान शंकर दास, लामू पंचायत के उपप्रधान विनोद कुमार, पंचायत समिति सदस्य मदन लाल, बुद्धि सिंह, सोपान, सुनील कुमार तथा प्रवीण कुमार के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेम ठाकुर भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई