Mandi: समैला में कार सवार युवक से चिट्टा बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:30 PM (IST)
बल्द्वाड़ा (निस) : हटली पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना हटली की टीम ने समैला पुल के पास नाका लगाया था और इसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया। जब कार में सवार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक की पहचान सन्नी चंदेल निवासी गांव दरकोहल, डाकघर व तहसील बल्द्वाड़ा व जिला मंडी के रूप में हुई है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।