बर्फ पर फिसलते, ठंड से ठिठुरते परीक्षा देने स्कूल पहुंचे नौनिहाल
punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 10:20 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): भरमौर मुख्यालय में 2 इंच से ज्यादा हिमपात हुआ। इसके अलावा मणिमहेश सहित ऊंचे पहाड़ों पर 2 फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई। इससे क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हिमपात से सबसे अधिक समस्या पहली कक्षा से लेकर चौथी तथा छठी, 7वीं व 9वीं कक्षा के बच्चों को हुई। शुक्रवार से उनकी वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सुबह बच्चे बर्फ पर फिसलते व ठंड में ठिठुरते हुए अपने अविभावकों की सहायता से परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। मौसम के मिजाज को देखते हुए परीक्षाएं रद्द होने की संभावना थी।
अभिभावक प्रशासन के आदेशों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब ऐसी कोई सूचना नहीं मिली तो अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेकर स्कूलों में पहुंच गए। दूरदराज क्षेत्रों के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहले ही परीक्षा केंद्रों के समीप अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के घरों में चले गए हैं, उन्हें डर है कि अगर शुक्रवार रात को भी हिमपात हुआ तो शनिवार को परीक्षा में बच्चे कैसे पहुंच पाएंगे, ऐसे में पहले ही परीक्षा केंद्रों के समीप जा पहुंचे हैं, वहीं एकाएक हुए हिमपात के कारण लोगों के घरों की पेयजल पाइपें फट जाने व जाम हो जाने के कारण कई स्थानों पर पेयजल समस्या भी गहरा गई है। लोगों को आग जलाकर पाइपें गर्म कर पेयजल व्यवस्था ठीक करते हुए देखा गया।
आमतौर पर इन दिनों पाइपें जाम हो जाने के कारण पेयजल समस्या होती ही है। इसलिए हर घर में पानी का भंडारण किया गया है। लोगों ने बड़ी-बड़ी टंकियां रखी हैं। बर्फबारी के चलते बिजली की आंख-मिचौली सारा दिन होती रही। एमजीआर संपर्क मार्गों पर बर्फ की फिसलन के कारण वाहनों की आवाजाही बन्द रही। उधर, बर्फबारी शुरू हो चुकी है, लेकिन पशुपालन विभाग द्वारा दुधारू पशुओं को बेची जाने वाली फीड की सप्लाई नहीं हो सकी है। इससे लोगों को फीड की समस्या पेश आ रही है। अगर विभाग फीड लाता भी है तो मात्र सड़क के किनारे बसने वाले लोग ही फीड ले पाएंगे। जहां घोड़ों पर फीड पहुंचाई जाती है वहां बर्फ की फिसलन के कारण समस्या होगी। भरमौर में वीरवार रात 3 बजे के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। शुक्रवार सुबह जब लोग उठे तो हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई थी। शुक्रवार देर शाम तक भी रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। इसके कारण कड़ाके की शीतलहर पड़ रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here