बिंदल का इस्तीफा : मुख्यमंत्री ने कहा पार्टी हित में नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 06:45 PM (IST)

शिमला : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय कुमार गुप्ता पीपीई किट खरीद में लेनदेन के मामले में गिरफ्तार है। गुप्ता को 30 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले के छींटे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के दामन पर भी पड़ रहे थे। विपक्ष भी लगातार हमलावर  था। दबाब में आकार डॉ. राजीव बिंदल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बिंदल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेजा है। 

डॉ. बिंदल को धूमल सरकार के दौरान जमीन घोटाले व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बिंदल ने पार्टी हित में नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की बात कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की बिंदल ने नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दिया है। उनके इस्तीफे पर आलाकमान व राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतिम निर्णय लेंगे। मामले को लेकर विपक्ष भाजपा पर आरोप लगा रहा था इसलिए बिंदल ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। मामले की जांच निष्पक्ष हो रही है किसी को उंगली उठाने की जरूरत नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News