पुलिस नाके पर कार से चरस बरामद, कांगड़ा के युवक सहित 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 07:14 PM (IST)

पधर (ब्यूरो): पधर पुलिस ने वीरवार को पधर कोठी के पास यातायात चैकिंग के दौरान कार सवार 3 युवाओं से 100 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पधर पुलिस के जवान कोठी के पास यातायात चैकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान मंडी की तरफ से गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में सवार युवक कुछ घबराए हुए लगे। कार में सवार नमन सोनी निवासी नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा, ईशान संगर हरियाणा व जानम स्याल से जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ करते हुए गाड़ी के डैशबोर्ड की तलाशी ली तो उसमें एक लिफाफे में चरस पाई गई जोकि 100 ग्राम निकली।
पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त मणिकर्ण घूमने गए हुए थे और वापस कांगड़ा जा रहे थे। थाना प्रभारी पधर केहर सिंह ने बताया कि उक्त तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।