कांगड़ा में चिट्टा, नगरोटा बगवां में चरस और शराब बरामद, 4 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 06:20 PM (IST)

कांगड़ा/नगरोटा बगवां (कालड़ा/स्वामी): कांगड़ा जिले के तहत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने चिट्टा, चरस व शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना कांगड़ा के तहत पुलिस ने बाइक सवार 2 लोगों से 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार रानीताल से कांगड़ा आ रहे थे कि अचानक पुलिस को सामने देख पीछे बैठे व्यक्ति ने माचिस की डिब्बी सड़क किनारे फैंक दी। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को काबू करके नाम व पता पूछा। बाइक चालक की पहचान अनिरूद्ध (49) निवासी छोटी हलेड़ व रूस्तम कुमार (32) निवासी वीरता के रूप में हुई है। डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, नगरोटा बगवां थाना के तहत वार्ड नंबर-4 में लिल्ली निवासी की स्कूटी से 12 बोतलें देसी शराब पुलिस ने बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, एक अन्य मामले में नगरोटा बगवां के वार्ड नंबर-4 में निवासी मूंदलाधार के पास से 7.13 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद उक्त युवक की तलाशी ली थी। हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल