ऊना जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव, अब सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 09:15 AM (IST)

ऊना। मानसून सीजन की निरंतरता और मौसमी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऊना जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया गया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि अब जिले के सभी 1364 आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि यह संशोधित समय तत्काल प्रभाव से लागू होगा और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम और बारिश के चलते छोटे बच्चों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।