चंडीगढ़-मनाली NH पर 1 घंटे के लिए बंद रहेगा यातायात, ASP ने लोगाें से की ये अपील
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 11:04 PM (IST)
पंडोह (विशाल): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर मंडी के 6 मील के पास भूस्खलन के कारण गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाने के लिए शुक्रवार को एक घंटे के लिए हाईवे को यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। इस संदर्भ में मंडी जिला पुलिस ने आदेश जारी करके लोगों से सहयोग की अपील की है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक मंडी से पंडोह के बीच हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा जबकि बड़े वाहन पूरी तरह से रोक दिए जाएंगे। मंडी से कुल्लू की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को वाया कटौला भेजा जाएगा जबकि कुल्लू से मंडी की तरफ आने वाले वाहनों को पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक भेजा जाएगा। इसके लिए भ्यूली पुल और पंडोह बाजार में पुलिस बल तैनात किया जाएगा जो लोगों को सही मार्ग का दिशा दिखाएंगे। इसके अलावा बड़े वाहनों के कारण जाम न लगे, इसके लिए अधिकतर वाहनों को हाईवे के किनारे खुले स्थानों पर रोकने की योजना बनाई गई है। लोगों से अपील है कि वे इस दौरान पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यह कार्य लोगों की सुविधा के लिए ही किया जा रहा है।
25 जून को भारी बारिश के कारण हुआ था भूस्खलन
बता दें कि बीती 25 जून को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। अवरुद्ध हुए नैशनल हाईवे को 26 जून की शाम को यातायात के लिए एकतरफा बहाल किया गया था। 27 जून को 2 घंटों के लिए हाईवे पर यातायात बंद करके इसे दोतरफा अस्थायी तौर पर बहाल किया गया था लेकिन पहाड़ी से गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें अभी भी हाईवे के किनारे मौजूद हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है और खतरा भी बना हुआ है। यदि इन्हें नहीं हटाया जाता तो फिर भविष्य में यह मलबा फिर से हाईवे पर आएगा और उस दौरान फिर से हाईवे यातायात के लिए बंद हो सकता है, ऐसे में अब पुलिस प्रशासन ने एनएचएआई के साथ मिलकर इन चट्टानों को नैशनल हाईवे से हटाने की योजना बनाई है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इन चट्टानों को हटाने के लिए ब्लास्टिंग का सहारा लेना पड़ेगा। पहले इन तक पहुंचने के लिए रैंप बनाया जाएगा और उसके बाद ब्लास्टिंग की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here