एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग 12 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 04:14 PM (IST)

चम्बा: विकास खंड मैहला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चड़ी व इसके साथ लगते गांवों में पिछले 12 दिनों से बिजली व्यवस्था न होने के कारण पसरा अंधेरा। इस संदर्भ में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ए.सी. टू डी.सी. चम्बा रम्या चौहान से मिला और उन्हें एक मांग पत्र सौंपकर इस समस्या के बारे में अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंकू, देशराज, संजय, केवल, चमन सिंह व राजकुमार ने बताया कि उनकी इस पंचायत के चड़ी, हलेल, टिकरु, निचली चड़ी, सुंधेल, सुतांह, द्रमणू, बैंगला, धन्दराड़ी, नाला, मुखलाड़ा, गोंदला, रुकनाड़ व धंधू गांवों में बिजली नहीं होने के कारण लोगों को रातें अंधेरे में काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक ही ट्रांस्फार्मर पर ज्यादा लोड होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है।


250 परिवारों को अंधरे में रातें व्यतीत करनी पड़ रही हैं
उन्होंने बताया कि एक ट्रांसफार्मर हलेल गांव के नजदीक पिछले एक वर्ष पहले स्थापित किया गया है परंतु अभी तक यह चालू नहीं हुआ है, ऐसे में 250 परिवारों को अंधरे में रातें व्यतीत करनी पड़ रही हैं। यही नहीं बच्चों को भी अपनी पढ़ाई करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने ए.सी. टू. डी.सी. से आग्रह किया है कि संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर उन्हें बिजली समस्या से निजात दिलाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News