Chamba: कांधी से मिंद्रा के बीच बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 08:15 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): कांधी से मिंद्रा संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य के चलते कांधी से मिन्द्रा के बीच निश्चित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। एडीएम अमित मैहरा ने मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा 115 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मार्ग को बंद करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 31 दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कांधी से मिंद्रा तक संपर्क सड़क पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर द्वारा सूचित किया है कि पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण कांधी से मिंद्रा तक संपर्क सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया था तथा अब यह कार्य पुन: आरम्भ किया जा रहा है जिसमें निर्माणाधीन सड़क का 120 मीटर हिस्से में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 280 मीटर हिस्से में कटिंग का कार्य अभी भी जारी है जिसके लिए और समय की आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News