Chamba: मनरेगा कार्य के दौरान विवाद, मजदूर पर पत्थरों से हमला...जान से मारने की दी धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 07:13 PM (IST)

तीसा (ब्यूरो): चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र की गडफरी पंचायत के बलेड़ा गांव में मनरेगा कार्य के दौरान एक मजदूर के साथ मारपीट और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शिकायतकर्त्ता शेर मोहम्मद निवासी गांव बलेड़ा ने बताया कि वह रोजगार गारंटी योजना में दिहाड़ी-मजदूरी करता है। पिछले कुछ दिनों से गांव में ही एक खेत में डंगे के निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसमें वह भी काम कर रहा था। दाेपहर के समय जब लंच ब्रेक हुआ तो वह अपने खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही जाकिर हुसैन, अली मोहम्मद और गिली ने उसका रास्ता रोक लिया। उन्होंने कहा कि डंगे की सीढ़ियां उनकी निजी जगह पर बना दी गई हैं। 

​पीड़ित के अनुसार जब उसने कहा कि यह सरकारी काम है और इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है तो आरोपी भड़क गए। जाकिर हुसैन और गिली ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया। वहीं अली मोहम्मद ने एक बड़ा पत्थर उसकी टांग पर मारा और चिल्लाते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पीड़ित की भाभी और अन्य लोग बशीर मोहम्मद, जान मोहम्मद व सरदार मोहम्मद मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव किया और घायल शेर मोहम्मद को तीसा अस्पताल पहुंचाया। 

अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए। मेडिकल अधिकारी ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे चम्बा रैफर कर दिया। एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News