Chamba: व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑडियो वायरल होने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में युवक लापता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 04:50 PM (IST)

​तीसा (सुभानदीन): जिला चम्बा के चुराह उपमंडल के तहत पुलिस थाना तीसा में एक युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। गांव करातोट ग्राम पंचायत विहाली निवासी काली ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका 23 वर्षीय बेटा नजीर मोहम्मद 12 जनवरी से लापता है। परिजनों ने एक व्यक्ति पर युवक को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। ​शिकायत के अनुसार नजीर मोहम्मद गांव में ही अपनी दुकान चलाता था। गांव के ही एक व्यक्ति ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में नजीर और अपनी बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल कर दी। नजीर ने जब यह रिकॉर्डिंग ग्रुप में देखी और सुनी तो वह मानसिक रूप से परेशान हो गया।

उसने पंजाब में रह रहे अपने बड़े भाई मजीद से फोन पर इस बारे में बात की और उसके बाद से वह अचानक गायब हो गया। परिजनों ने जब रात को नजीर को फोन किया तो उसका मोबाइल नंबर बंद था। युवक की माता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिस व्यक्ति ने ऑडियो वायरल की है उससे पूछताछ की जाए क्योंकि उसी के द्वारा रिकॉर्डिंग वायरल करने के बाद उनका बेटा लापता हुआ है। उसके बेटे की जैकेट भी पावर हाऊस के पास जीरो प्वाइंट पर मिली है, जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। ​तीसा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस लापता युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाल रही है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News