Chamba: गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक घायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 12:40 PM (IST)

तीसा, (सुभानदीन): उपमंडल चुराह में एक पिकअप हादसे में व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान मनोज कुमार निवासी गांव सरोली डाकघर कल्हेल के रूप में हुई। पिकअप नं. एच.पी. 73ए-1686 कल्हेल से बंजली की तरफ आ रही थी कि बंजली टैक्सी स्टैंड से करीब 150 मीटर आगे चरौड़ी की तरफ मोड़ पर पिकअप को रेता अनलोड करने के लिए खड़ा किया।

इस दौरान अचानक गाड़ी एकदम पीछे की तरफ चलने लग पड़ी। इसके बाद करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी को खाई में गिरता देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तथा गाड़ी में मौजूद घायल चालक को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों द्वारा घायल चालक को निजी वाहन की मदद से मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया गया जहां चालक का उपचार चल रहा है। एस.पी. अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News