Chamba: पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर 431 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:26 PM (IST)

चम्बा (काकू): एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर रूंगड़ी नाला के समीप 2 लोगों से 431 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस थाना भरमौर में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 और 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम सब इंस्पैक्टर सुनील पटियाल की अगुवाई में एनएच पर रूंगड़ी नाले के समीप गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम की नजर एक दुकान के बाहर बैठे 2 व्यक्तियों पर पड़ी।

सामने पुलिस टीम को देखकर उन्होंने एक बैग सड़क से नीचे फैंक दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उस बैग की तलाशी ली तो 431 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम संदीप कुमार निवासी गांव व डाकघर किलोड़ और काकू राम निवासी गांव कैथोटू डाकघर राड़ी जिला चम्बा बताया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News