हरिपुर में अवैध खनन पर 4 ट्रैक्टरों के चालान
punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:13 AM (IST)

हरिपुर (गगन) : अवैध खनन पर सख्ती बरतते हुए पुलिस ने ट्रैक्टरों पर शिकंजा कसा है। पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के तहत पुलिस ने अवैध खनन मामले में संलिप्त 4 ट्रैक्टरों के माइनिंग एक्ट के तहत चालान किए हैं। इस दौरान पुलिस ने 3 ट्रैक्टर चालकों से जुर्माने के तौर पर 14700 रुपए की राशि को मौके पर वसूल किया। वहीं एक ट्रैक्टर का चालान कोर्ट में भेजा गया है। थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार ने उक्त चालान किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती आगे भी यूं ही जारी रखी जाएगी।