भाजपा नेत्री पर मारपीट करने व जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप, एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 11:55 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): वरशैणी वार्ड से जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा नेत्री रेखा गुलेरिया के खिलाफ भुंतर थाना में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। भुंतर पुलिस ने भी मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भुंतर थाना में मणिकर्ण चौक के रहने वाले राम सिंह थापा ने मामला दर्ज करवाया कि रेखा गुलेरिया सुबह 20 लोगों को लेकर उनके घर आई और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके साथ-साथ उन्होंने गाली-गलौच व जाति सूचक शब्द भी कहे और उसके घर के आसपास तोड़फोड़ भी की। राम सिंह थापा ने कहा कि वे 1985 से लेकर यहां पर रह रहा है और उसने यहां पर 6 बिस्वा भूमि ली है, इसमें से 2 विश्वा भूमि पर मकान का निर्माण किया है और 4 विश्वा भूमि खाली पड़ी हुई है।
राम सिंह थापा ने बताया कि बीते दिनों भी रेखा गुलेरिया ने भुंतर तहसील के कानूनगो के साथ यहां जमीन की निशानदेही करवाई थी और उसके बावजूद भी अब मेरी जमीन को अपनी जमीन बता रहे हैं। वहीं उन्होंने कुल्लू पुलिस से भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है और कहा है कि उन्हें जिला परिषद सदस्य से भी जान का खतरा है। वहीं एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 के तहत भुंतर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए