विधायक रमेश धवाला का पुतला जलाने पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 07:39 PM (IST)

ज्वालामुखी (ब्यूरो): ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र की पंचायत लंगड़ू के बाजार में 12 जून को विधायक रमेश धवाला का पुतला जलाए जाने पर पुलिस ने लंगड़ू पंचायत के उपप्रधान मनमोहन सिंह की शिकायत पर क्षेत्र के 10 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। लगड़ू पंचायत के उपप्रधान ने पुलिस थाना खुंडियां में शिकायत दर्ज करवाई है कि 12 जून को शाम लगभग 5 बजे लंगड़ू बाजार चौक के पास उक्त लोगों ने विधायक का सरेआम पुतला जलाकर उनका अपमान किया है। इसके अलावा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा किए गए उपाय व नियमों की भी अवहेलना की है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 504, 18, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों पर भी मामला दर्ज

वहीं ज्वालामुखी मंडल भाजपा के अध्यक्ष मान चंद राणा की अध्यक्षता में ज्वालामुखी के भाजपा नेताओं जेपी चौधरी, विजय मेहता, कुलदीप शर्मा, जोगिंद्र कौशल, रामस्वरूप शास्त्री आदि ने ज्वालामुखी पुलिस थाने में विधायक रमेश धवाला के खिलाफ  सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले लोगों पर भी मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की गई है कि ऐसे लोगों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाए। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल्य ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News