भाबा नदी में गिरी कार, एक की मौत, बच्ची लापता
punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 11:16 AM (IST)

किन्नौर : किन्नौर के बेई झरने के पास शनिवार को एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर भाबा नदी की खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी मालिक श्याम सिंह पुत्र बालकराम गांव शगो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पर मौके पहुंच गई। पूछताछ के दौरान पता चला है कि श्याम सिंह के साथ उसकी छोटी बेटी कामिनी भी थी, जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने कामिनी की तलाश शुरू कर दी है।