भयानक सड़क हादसा: बेकाबू हाेकर खाई में गिरी कार, शिक्षक की माैके पर मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:16 PM (IST)

बनीखेत (पार्थ): चम्बा जिला के तहत बग्गी-ब्रंगाल संपर्क मार्ग पर द्रबला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान जरम सिंह (50) पुत्र मुलख राज निवास गांव तलोड़ी, डाकघर सुंडला, तहसील सलूणी व जिला चम्बा के रूप में हुई है जाेकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात थे। हादसे काे लेकर पुलिस थाना खैरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह जरम सिंह सोमवार को स्कूल में ड्यूटी देकर बग्गी से अपने घर की ओर आ रहे थे। शाम 6 बजे जब वह द्रबला के समीप पहुंचे तो अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी, जिससे जरम सिंह की माैके पर माैत हाे गई। आसपास के ग्रामीणाें काे जैसे ही घटना का पता चला ताे वे भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस चौकी ब्रंगाल को दुर्घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जरम सिंह के शव को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद नागरिक अस्पताल डल्हौजी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है और आगामी जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक