मनाली में भयानक हादसा: खाई में गिरी कार, 4 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 01:48 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मनाली के रानीनाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जहाँ एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को तुरन्त घटनास्थल पर भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HP01K-7850 है, तथा जिसका वैध रोहतांग परमिट नंबर TM2025070699 है, रानीनाला के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। वाहन में कुल पांच व्यक्ति सवार थे। चार व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बचाव कार्य अभी जारी है। इस मामले की पुष्टि मनाली डीएसपी ने की है। 

मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News