चालक को आई नींद की झपकी, बिजली के खंभे से जा टकराई कार
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 09:37 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना-नंगल नैशनल हाईवे पर जलग्रां में हुए एक सड़क हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मैहतपुर से ऊना की तरफ आ रही एक कार जलग्रां में सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे का मुख्य कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान पंजाब के जमालपुर निवासी कर्म दास पुत्र जगतार दास, समर पुत्र कुलबीर सिंह, कुलबीर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह, लवप्रीत पुत्र सरबजीत सिंह के रूप में की गई है। इस हादसे में घायल समर को ऊना अस्पताल से पीजीआई रैफर कर दिया गया है। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में बयान दर्ज कर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here