Mandi: हरियाणा रोडवेज की बस से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक की मौके पर मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 01:58 PM (IST)
मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत डडौर के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। पुलिस ने बस चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा रोडवेज दिल्ली डिपो के चालक अब्दुल हमीद ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को रात लगभग 10 बजे हुई। वह अपनी बस (HR 55GV-1060) को मनाली से दिल्ली ले जा रहा था। जब बस डडौर से लगभग 300-400 मीटर पीछे थी, तभी डडौर की तरफ से एक तेज रफ्तार कार (HP 33C-3657) गलत लेन में आई और बस से सीधे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह डिवाइडर पर जाकर रुक गई।
इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अंकुश वालिया पुत्र हेम राज वालिया निवासी गांव व डाकघर बैहना व जिला मंडी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि बस चालक अब्दुल हमीद के बयान के आधार पर बल्ह पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

