Una: अम्ब-हमीरपुर रोड पर रेलिंग से टकराई कार, हादसे में बाल-बाल बचा परिवार

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:01 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब-हमीरपुर रोड पर स्थित लाहड़ क्षेत्र में रविवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली (पंजाब) निवासी पुनीत कुमार उपाध्याय पुत्र गणेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ माता श्री ज्वालाजी के दर्शन करने के उपरांत घर लौट रहे थे।

जब उनकी कार लाहड़ के पास पहुंची तो अचानक सड़क पर पशु आ गए, जिन्हें बचाने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। इससे कार सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News