दर्दनाक हादसा : कुल्लू-मनाली मार्ग पर पलटी तेज रफ्तार कार, चालक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 09:02 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू-मनाली मार्ग में रासयन के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक व्यक्ति शिरढ़ की तरफ से कार (एच.पी. 49ए-6800) में कुल्लू की तरफ आ रहा था।जैसे ही कार शिरढ़ रोड से मुख्य मार्ग में पहुंची तो थोड़ी ही दूर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है, जिसके चलते हादसे में वाहन चालकी की मौत हो गई।
PunjabKesari, Car Accident Image

थाना प्रभारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन में चालक अकेला ही सवार था और मृतक चालक की पहचान 52 वर्षीय गोपाल ठाकुर निवासी शिरढ़ के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News