Bilaspur: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 लोग घायल, पूर्व में हुआ समझौता अब खारिज
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 03:52 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बरमाणा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें बाइक सवार 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 10 मई को बैरी से पंजगाईं मार्ग पर गुग्गा घाट के पास घटी, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव कुमार निवासी मानर और उनके साथ बैठे नंदलाल निवासी गांव बिष्णु अपनी बाइक पर सफर कर रहे थे, तभी सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया था लेकिन अब पीड़ितों ने यह कहते हुए समझौते को अस्वीकार कर दिया है कि घटना के समय उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया था। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।