Himachal: कुल्लू में कैटामाइन नशे के साथ 2 इसराईली गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:51 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने पार्वती वैली में मणिकर्ण पुलिस थाना के तहत पुलगा में 2 इसराईली नागरिकों को 22.8 ग्राम कैटामाइन नशे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने यह नशा कहां से लाया। पुलिस के अनुसार पुलिस की एक टीम ने पुलगा में एक रेस्तरां में रेड की, जहां कई लोग मौजूद थे। एक कोने के टेबल में 2 इसराईली नागरिक भी बैठे हुए थे। जब पुलिस टीम को उन पर शक हुआ और उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से खतरनाक नशा कैटामाइन बरामद हुआ।
एक व्यक्ति के कब्जे से 12.84 ग्राम और दूसरे के कब्जे से 9.96 ग्राम नशा मिला। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करके थाना ले गई है। आरोपियों की पहचान हविव गिल और कपाह लिरन निवासी इसराईल के रूप में हुई है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी की सूचना इसराईली दूतावास को भी दे दी गई है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 22 के तहत मामला दर्ज हुआ है।