सीएम सुक्खू ने 9 फरवरी को बुलाई कैबिनेट मीटिंग, जानिए क्या निर्णय ले सकती है सरकार
punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 05:11 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने दिल्ली दौरे के बाद 9 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक में विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल की तरफ से दिए जाने वाले अभिभाषण को मंजूरी मिल सकती है। राज्यपाल के अभिभाषण में वर्तमान सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों का विशेष तौर पर उल्लेख किया जाएगा। इसमें सुखाश्रय योजना, ग्रीन एनर्जी, स्टार्टअप योजना और हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की तरफ से तय की गई दिशा की झलक देखने को मिलेगी।
जेओए आईटी परीक्षा परिणाम व पदों को भरने पर हो सकता है निर्णय
मंत्रिमंडल की बैठक में जेओए आईटी परीक्षा परिणाम घोषित करने का विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है। मुख्यमंत्री ने इस विषय को शिक्षा मंत्री और विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद फिर से मंत्रिमंडल बैठक में लाए जाने की बात कही थी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले यदि सरकार विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की दिशा में आगे बढ़ती है तो उसके ऊपर भी मुहर लग सकती है, साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को तैयारियों में जुटा वित्त विभाग
मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त एवं योजना विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारियों में जुट गया है। बजट की तैयारियों को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश के दिन भी कार्यालय पहुंच रहे हैं। जैसे ही अधिकारी व कर्मचारियों की टीम बजट के प्रारूप को अंतिम रूप देगी, उसके बाद मुख्यमंत्री इसको लेकर अधिकारियों से मंत्रणा करेंगे। मुख्यमंत्री के इस बजट में हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले से चल रही योजनाओं को आगे बढ़ाने के अलावा अन्य योजनाओं को जोड़ा जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here