सुक्खू सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए बड़े फैसले, खिलाड़ियों की बढ़ी डाइट मनी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 08:01 PM (IST)
शिमला: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सुक्खू सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। हमीरपुर जिला के बड़सर पुलिस थाना क्षेत्र में हुए अमित हत्याकांड में संलिप्त एक और आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के रत्ती में ठेकेदारी कर रहा जम्मू-कश्मीर का एक शादीशुदा व्यक्ति सुंदरनगर की एक तलाकशुदा महिला को जबरन धर्म परिवर्तन करके उससे शादी करने का दबाव बना रहा है। प्रदेश सरकार ने जोनल, जिला, राज्य व नैशनल स्तर पर खिलाड़ियों की डाइट मनी को बढ़ा दिया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमकेयर योजना को बंद करने की प्रदेश सरकार की कोई मंशा नहीं है। सिरमौर जिला में अब डेंगू बेकाबू होने लगा है। वहीं पांवटा साहिब के नवादा में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 3151 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
आपदा प्रभावितों को राहत, हिम उन्नति योजना को मंजूरी, पढ़ें मंत्रिमंडल के फैसले
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 1 अगस्त को कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में हुई बादल फटने की घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए आपदा प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट मीटिंग में खुला नौकरियों का पिटारा, लोक सेवा आयोग करेगा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का संचालन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक विभिन्न विभागों में करीब 1000 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है। वहीं मंत्रिमंडल ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधीन लाने की स्वीकृति दी प्रदान की है।
अमित हत्याकांड में संलिप्त एक और आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
हमीरपुर जिला के बड़सर पुलिस थाना क्षेत्र में हुए अमित हत्याकांड में संलिप्त एक और आरोपी मनीष कुमार निवासी महिलपुर ने पुलिस थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मनीष की तलाश में पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी।
महिला पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का बनाया जा रहा दबाव, बेटी को मारने की दी जा रहीं धमकियां
बल्ह क्षेत्र के रत्ती में ठेकेदारी कर रहा जम्मू-कश्मीर का एक शादीशुदा व्यक्ति सुंदरनगर की एक तलाकशुदा महिला को जबरन धर्म परिवर्तन करके उससे शादी करने का दबाव बना रहा है। यही नहीं ऐसा न करने पर उक्त व्यक्ति महिला व उसकी नाबालिग बेटी को जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है।
जोनल और जिला स्तर पर खिलाड़ियों को अब 120 नहीं इतनी मिलेगी डाइट मनी
प्रदेश सरकार ने जोनल, जिला, राज्य व नैशनल स्तर पर खिलाड़ियों की डाइट मनी को बढ़ा दिया है। इस दौरान जोनल और जिला स्तर पर खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 से बढ़ाकर 400 रुपए की गई है।
हिमकेयर योजना बंद करने की सरकार की नहीं कोई मंशा, कमियों को दूर करके बनाया जाएगा सुदृढ़ : अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमकेयर योजना को बंद करने की प्रदेश सरकार की कोई मंशा नहीं है, अपितु इस योजना की कुछ खामियों को दूर कर इसे और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।
मेडिकल कॉलेज नाहन में डेंगू के आए 48 नए मामले, 880 पहुंचा आंकड़ा
सिरमौर जिला में अब डेंगू बेकाबू होने लगा है। मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि विभाग डेंगू से निपटने के लिए हर तरह से तैयार होने की बात कह रहा है, बावजूद इसके मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को अकेले मैडीकल कालेज नाहन में 48 मामले डेंगू के सामने आए हैं।
बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित, विद्यार्थी यहां करें चैक
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं बीते अप्रैल व मई माह में आयोजित हुई थीं और वीरवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिणाम घोषित विद्यार्थियों के लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिए हैं।
मेडिकल कॉलेज नाहन में डेंगू के आए 48 नए मामले, 880 पहुंचा आंकड़ा
सिरमौर जिला में अब डेंगू बेकाबू होने लगा है। मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि विभाग डेंगू से निपटने के लिए हर तरह से तैयार होने की बात कह रहा है, बावजूद इसके मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पांवटा साहिब के नवादा में घर और खेत से नशीले कैप्सूल की खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के नवादा में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 3151 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नवादा में एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल बेचने का काम करता है।