Cabinet Meeting : प्रशिक्षु डॉक्टरों के स्टाइपैंड में 3 हजार की वृद्धि, नर्सरी विद्यार्थियों को मिलेंगे 2 ट्रैक सूट
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 05:52 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022-23 के लिए अटल स्कूल वर्दी योजना के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी (नर्सरी) के विद्यार्थियों को 2 ट्रैक सूट (1 ग्रीष्मकालीन सत्र और 1 शीतकालीन सत्र) मिलेंगे। ये ट्रैक सूट नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे, जिससे राज्य के 50 हजार लाभार्थी लाभान्वित होंगे। राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के एमबीबीएस इंटर्नज का स्टाइपैंड वर्तमान 17 हजार प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह स्टाफ नर्स और वार्ड सिस्टर के पदनाम को नर्सिंग अधिकारी और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला मंडी की तहसील थुनाग के बगस्याड़ में नई मृदा परीक्षण प्रयोगशाला खोलने तथा 3 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के बागाचनोगी में राजकीय महाविद्यालय खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
नाहन व चम्बा मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे 14 पद
मंत्रिमंडल ने मरीजों की सुविधा के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन और पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में 14 पदों को भरने का निर्णय लिया है। इन पदों के माध्यम एआरटी केंद्रों का संचालन किया जा सकेगा।
स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा बढ़ा, आईटीआई भी खुली
मंत्रिमंडल बैठक में कई स्वास्थ्य संस्थानों का दर्जा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत मंडी जिले की ग्राम पंचायत ठाकुरथाना के अन्तर्गत सोमाकोठी में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा, जिसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित करने के अलावा उसको भरा जाएगा। इसी तरह जिला कांगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चामुंडा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों का सृजन कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। जिला शिमला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारकंडा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। कांगड़ा जिला में 100 बिस्तर क्षमता के नागरिक अस्पताल कांगड़ा के सुचारू कार्यान्वयन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 7 पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की। बिलासपुर जिला के श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षुओं की सुविधा प्रदान करने के लिए नए विषय मैकेनिक मोटर व्हीकल और कम्प्यूटर ऑप्रेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टैंट (सीओपीए) शुरू करने को स्वीकृति प्रदान की। इसी तरह मंडी जिला की बल्ह तहसील के हटगढ़ में नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
श्री नयनादेवी जी स्कूल स्थानांतरित, बागाचनोगी में खुलेगा कॉलेज
मंत्रिमंडल में बिलासुपर जिला में मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्री नयनादेवी जी का भवन/सम्पति सहित शिक्षा विभाग को सौंपने की शर्त के साथ अधिगृहित/स्थानान्तरित करने को मंजूरी प्रदान की गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल