अंदर चलती रही कैबिनेट, बाहर सचिवालय कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 08:54 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को जहां एक तरफ अंदर कैबिनेट चल रही थी तो दूसरी तरफ बाहर कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। सचिवालय कर्मचारियों गेट मीटिंग के बाद दो टूक कहा कि दूसरे विभागों, बोर्ड व निगमों से लिपिकों को सैकेंडमैंट के आधार पर सचिवालय में लाने के लिए भर्ती एवं प्रदोन्नति नियमों में संशोधन किए जाने की जो प्रक्रिया चल रही है, उसको किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र बॉबी ने कहा कि इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भी मिला था और उन्होंने आश्वस्त किया था कि ऐसा नहीं होगा लेकिन सामने आया है कि भर्ती एवं प्रदोन्नति नियमों में संशोधन संबंधी फाइल आगे बढ़ रही है। यदि सरकार ने राजनीतिक लोगों को सचिवालय में बैक डोर एंट्री देने की कोशिश की तो कर्मचारी आंदोलन को तेज करेंगे और पैन डाऊन स्ट्राइक से भी पीछे नहीं हटेंगे। 

आर एंड पी रूल में नहीं होना चाहिए किसी भी तरह का बदलाव 
भूपेंद्र बॉबी ने कहा कि लिपिक कर्मचारियों के आर एंड पी रूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए। सचिवालय में जो क्लर्क आते हैं, वे ग्रैजुएशन बेस पर आते हैं जबकि विभिन्न विभागों, बोर्ड व निगमों में जो लिपिक आते हैं, वह जमा दो के आधार पर आते हैं। सचिवालय के प्रांगण में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चानन मेहता, महासचिव महेश कुमार और उपप्रधान राजेन्द्र मियां ने भी इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित किया। 

वेतन विसंगतियों को किया जाए दूर
भूपेंद्र बॉबी ने कहा कि कि सचिवालय कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का मामला लगातार उठाया जा रहा है लेकिन इसी दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि सचिवालय में विभिन्न श्रेणियों के वेतन विसंगतियों को दूर कर कर्मचारियों को राहत प्रदान की जाए।  

बंद नहीं होने देंगे कोई भी ब्रांच
संगठन ने चेताया कि सचिवालय की किसी भी शाखा को बंद नहीं होने देगा। इसके साथ ही आग्रह किया गया सचिवालय की भारी शाखाओं के विभाजीकरण को जो मामला चल रहा है, उसका जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा। 

निजी सचिव एवं निजी सहायक संघ ने भी जताया विरोध
हिमाचल सचिवालय निजी सचिव एवं निजी सहायक संघ ने विभिन्न विभागों से अस्थायी ड्यूटी पर सचिवालय में कार्यरत स्टैनो टाइपिस्ट को सचिवालय सेवाओं में समायोजित करने का कड़ा विरोध किया है। संघ ने आरोप लगाया कि सचिवालय वरिष्ठ एवं कनिष्ठ आशुलिपिक भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को दरकिनार कर विभागों से यहां अस्थायी ड्यूटी पर तैनात स्टैनो टाइपिस्ट को जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर के पद पर पदोन्नत करके सचिवालय में समायोजित किया जा रहा है, जोकि नियमों के खिलाफ है। संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर इस प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का आग्रह किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News